2023 Me Businessman Kaise Bane । Businessman banne ke liye padhai । 12 Ke Baad Businessman Kaise Bane । बिजनेसमैन कैसे बन सकते हैं । बिजनेसमैन बनने के लिए कितना पैसा लगता है । बिजनेसमैन बनने के लिए कोर्स
दोस्तों क्या आप भी एक बिजनेस शुरू करना चाहते हो लेकिन आपको बिजनेस के बारे में कुछ नहीं पता क्या आप भी सोचते हो कि एक सफल बिजनेसमैन कैसे बन सकते हैं।
पिछले कुछ सालों में भारत में बिजनेसमैन बनने की दौड़ सब में मची हुई है जहां पहले सभी व्यक्ति नौकरी की तलाश में रहते थे और एक अच्छी खासी नौकरी प्राप्त करना चाहते थे वही आज के समय में लोग इस सफल Businessman बनने की सोच रहे है।
भारत में बिजनेस को लेकर काफी जागरूकता फैल चुकी है और लोगों को समझ में आ चुका है कि बिजनेसमैन बनने की काफी ज्यादा फायदे हैं बिजनेसमैन और अगर आपको बहुत पैसा कमाना है तो आपको बिजनेस शुरू करना पड़ेगा
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि आप एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन कैसे बन सकते हैं साथ ही साथ हम Businessman Banne Ki Tips भी देंगे जो आपको एक Successful बिजनेसमैन बनने में काफी मदद करेगा दोस्ती करते हैं शुरू और जानते हैं कि एक Successful Businessman Kaise Bane
Businessman क्या होता है
बिजनेसमैन हम उस व्यक्ति को कहते हैं जो अपने विचार पर पूरा व्यवसाय या फिर बिजनेस बना लेता है दोस्तों बिजनेसमैन काफी मेहनत करता है और कभी जोखिम लेने से पीछे नहीं हटता ,जहां हर एक आदमी नौकरी पाने की तलाश में रहता है वहीं एक बिजनेसमैन नौकरी देने की तलाश में रहता है और काफी ज्यादा लोगों को नौकरी देता भी है ।
दोस्तों वैसे तो बिजनेसमैन की कोई एक परिभाषा नहीं है बिजनेसमैन को एक शब्द में बताया भी नहीं जा सकता इसलिए हम आपको आर्टिकल के माध्यम से शुरू से लेकर पूरा अंत तक बताएंगे कि Businessman Kaise Bane आप 2023 में सफल बिजनेसमैन कैसे बन सकते हैं।
Businessman Banne Ke Liye Course- बिजनेसमैन बनने के लिए पढ़ाई
दोस्तों अगर आप भी एक बिजनेसमैन बनना चाहते हैं और यह सोच रहे हैं कि बिजनेसमैन बनने के लिए कौन सा कोर्स करना पड़ेगा या फिर फिर बिजनेसमैन बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पड़ेगी
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि वैसे तो बिजनेसमैन बनने के लिए आपको कोई कोर्स की जरूरत नहीं है आप बिना कोर्स करें भी Businessman बन सकते हो लेकिन अगर आप फिर भी कोर्स करना चाहते हो तो आप कई तारीख कोर्स कर सकते हो जिन्हें मैंने नीचे बताया है
Businessman Banne Ke Liye Course –
यहां है कुछ कोर्स जिनके जरिए आप एक सफल बिजनेसमैन बन सकते हो
- Bachelor of Business Administration (BBA)
- Master In Business Administration (MBA)
दोस्तों मैं आपको एक बार फिर बता दूंगी बिजनेस करने के लिए आपको किसी भी कोर्स की जरूरत नहीं है अगर आप फिर भी कोई कोर्स करना ही चाहते हैं तो आप 12th के बाद आप BBA का कोर्स कर सकते हैं इसकी फॉर्म होती है Bachelor of Business Administration
आपको बता दूं कि BBA मैं एडमिशन लेने के लिए आपके 12 क्लास में नंबर लगभग 50% होने चाहिए जिसकी बात आपको इस कोर्स में आसानी से एडमिशन मिल जाएगा
दोस्तों BBA की डिग्री लेने के बाद आपको MBA मैं एडमिशन लेने के लिए आपको CAT का एंट्री ग्राम बात करना पड़ेगा जिसके बाद आपको सरकारी कॉलेज मिलेगा वैसे तो आप प्राइवेट कॉलेज के जरिए भी MBA की डिग्री प्राप्त कर सकते हो लेकिन अगर आप CAT का एग्जाम पास कर लेते हो तो आपको एक सरकारी कॉलेज मिलेगा जो हार एक बिजनेसमैन का सपना होता है
दोस्तों बिजनेसमैन बनने के लिए आपको ऊपर बताई गई कोर्स कंप्लीट करने पड़ेंगे इसके बाद आप भी एक सफल बिजनेसमैन बन सकते हो एक बार फिर आपको बता दूं कि बिजनेस करने के लिए आपको किसी भी तरीके का कोर्स करने की कोई आवश्यकता नहीं है
अन्य पोस्ट पढ़ें :-
👉 Dropshipping Business Kaise Suru Kare ?
👉 Hostinger Affiliate Se Paise Kaise Kamaye ?
Businessman Banne Ke Faide
दोस्तों बिजनेसमैन बनने के काफी ज्यादा फायदे हैं अगर आप भी एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन बनना चाहते हो तो आपको बिजनेसमैन बनने के फायदे पता होना चाहिए नीचे मैंने बिजनेसमैन बनने के कुछ फायदे बताए हैं इनको आप पढ़ सकते हो
Businessman बनने के कुछ फायदे –
- खुद का मालिक: दोस्तों अगर आप किसी के नीचे काम करना नहीं चाहते तो आप भी एक बिजनेसमैन बन सकते हो बिजनेसमैन बनने के बाद आपको किसी के नीचे काम नहीं करना पड़ेगा आप खुद के मालिक हो गए
- लीडरशिप क्वालिटी: दोस्तों अगर आप ही बिजनेसमैन बनना चाहते हो तो आपके अंदर लीडरशिप क्वालिटी होनी चाहिए Leadership क्वालिटी एक लीडर की क्वालिटी होती है जो कि हर एक बिजनेसमैन के अंदर होती है
- नई चीजें सीखना: एक बिजनेसमैन हर एक मोड़ पर अपनी गलतियों को सुधार ता है और नई चीजें सीखता है
- मोटिवेशन: बिजनेस में आप खुद ही के मालिक होते हैं तो आपको अपना बिजनेस बड़ा करने के लिए खुद के अंदर से मोटिवेशन आता है कि मैं अपना बिजनेस खुद बढ़ा करूंगा इसलिए आप अपने बिजनेस के लिए काफी मेहनत करते हो जो कि एक अच्छी बात है
- बेहिसाब पैसा: यह तो सही बात है कि एक बिजनेसमैन बहुत अमीर होता है बिजनेस करने के बाद काफी ज्यादा पैसा होता है लेकिन बिजनेस करने के लिए आपको इतनी मेहनत भी करनी पड़ेगी इसलिए आप अभी से तैयार हो जाइए
- रोजगार: एक बिजनेसमैन नौकरी jobs नहीं करता ना ही वह किसी के नीचे काम करता है लेकिन वह काफी ज्यादा नौकरी देता है और कई सारे लोग उसके नीचे काम करते हैं इससे रोजगार बढ़ता है
सक्सेसफुल बिजनेसमैन कैसे बने (How To Get Success in Business in Hindi)
अभ Business शुरू करना हर किसी के बस की बात नहीं होती है, क्यू की business सिर्फ समझदार लोग ही कर सकते है, अक्सर लोग सोचते है की business करना रिसकी है लकीन सच तो कुछ ओर है असल मे वो डरते है कुछ करने से नहीं तो अगर सही तरीके से सोचे ओर मार्केट की डिमांड को समझे तो business बिलकुल आसान ओर बिना रिस्क का है,
लोग business शुरू करते है ऊनहे इसमे फाइदा नहीं होता ओर वो बुस्सिनेस बंद कर देते है लकीन ये ही तो ऊंकी गलती है, वे वो ही बिज़नस करते है जो ऊनहे पसंद है ऊनहे मार्केट के अनुसार business करना चाइये।
देखिये अगर आप एक नोकरी से थक ज्ञे है ओर बिज़नस करना चाहते है तो आपको नोकरी या अपना रोजगार छोड़ कर business शुरू करने का रिस्क लेना होगा आप उस रिस्क हटा नहीं सकते वो प्राकर्तिक है,
हा लकीन आप उस रिस्क को कम जरूर कर सकते है, मार्केट मे खोज कर के सारे मार्केट की डिमांड समझ के ओर आओने product की quality को देख के इन सारी छीजो की जानकारी से अप्प अपने बिज़नस को शुरू करने वाले रिस्क को बिलकुल कम कर सकते है।
जेसे मान लिजे आपके मार्केट मे फलो मंडी जूस की दुकान से भोत दूर है ओर जूस की दुकान है भी भोत कम है मार्केट मे ओर जो है ऊन पर अछा जूस नहीं मिलता तो आप एसे मे आप मार्केट के देमांडिंग एरिया मे जुसे की दुकान लगा सकते है वो बिकुल चेलगी,
लकीन अगर आप वहा पर किराने की दुकान लगायेंगे तो केसे चलेगी अगर वहा किराने के समान की डिमांड ही नहीं हैतो। अगर आप मार्केट रिसर्च करते है तो आपको भोत कुछ सीखें को मिलेगा, ओर आपकी जानकारी बढ़ेगी ओर क्या पता बदमई आपको इस्स से अछा business आइडिया आ आजाए।
वो कहते है न ज्ञान भगवान है ओर अधूरा ज्ञान शेतान, तो सोच समझ के business करे। ओर सबसे महत्वपूर्ण बात की आप शुरू करिए सोचेने मे अपना वक्त बर्बाद मत कीजिये क्यू सोचने वाले कामियाब नहीं होते करने वाले होते है।
Conclusion
दोस्तों जैसा कि आप सब जानते ही हैं कि बीते कुछ सालों में जहां बिजनेस को लेकर लोगों का उत्साह काफी बढ़ चुका है और लोग खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं
ऐसे मैं ज्यादातर स्टूडेंट बिजनेस खोलने के लिए इंटरनेट में काफी सर्च कर रहे हैं ऐसे में उनको सही जानकारी प्राप्त मिले इसीलिए हमने अपनी वेबसाइट के जरिए उनको Businessman Kaise Bane रिलेटेड काफी अच्छी जानकारी दी है
तो अगर आप भी बिजनेस खोलना चाहते हैं तो आप भी हमारी अक्षय को फॉलो कर सकते हैं जहां पर हम आपको बिजनेस से रिलेटेड काफी जानकारी देते हैं जो कि आपके काम आ सकती हैं
FAQs
12 Ke Baad Businessman kaise Bane
12 के बाद बिजनेसमैन बनने के लिए आपको BBA कोर्स करना पड़ेगा उसके बाद आपको MBA कि कोर्स में एडमिशन लेने के लिए CAT का एंट्रेंस एग्जाम देना
Businessman Kitna Kamata Hai
दोस्तों हालांकि बिजनेस में अनलिमिटेड प्रॉफिट हो सकता है और अनलिमिटेड पास भी हो सकता है ऐसे में बिजनेसमैन की कमाई ना भी नहीं जा सकती वैसे भी ना था पता चले तो काफी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं
अगर बात करें तो भारत के सबसे बड़े बिजनेसमैन की धोती मुकेश अंबानी है उनकी नेटवर्क 7,48,499 crore है आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वह कितना कमाते हैं