How to Open a Cycle Store in India | Cycle ki Dukan Kaise Khole | Cycle Store Kaise Khole
दोस्तों बीते कुछ सालों से हम देख रहे हैं कि पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं ऐसे में अगर हमें एक जगह से दूसरी जगह जाना होता है तो हम साइकिल का इस्तेमाल करते हैं
Cycle के इस्तेमाल करने से 2 फायदे होते हैं एक तो वह हमारे पर्यावरण को दूषित होने से बचाता है और दूसरा Cycle चलाने से हमारी हेल्थ में भी काफी अच्छा प्रभाव पड़ता है इस कारण से काफी ज्यादा लोग साइकिल खरीदना पसंद करते हैं
साइकिल की बढ़ती मांग को देखते हुए अगर आप ही खुद का एक साइकिल स्टोर खोलना चाहते हो तो आज की इस ब्लॉक पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि आप किस तरीके से अपना खुद का एक साइकिल स्टोर खोल सकते हो
दोस्तों अगर आप यह सोच रहे हो कि आप किस तरीके से अपना खुद का Cycle Store खोल सको तो नीचे बताए गए सभी स्टाफ को आप को ध्यान पूर्वक फॉलो करना है जिसके बाद आप खुद का एक स्टोर खोल सकते हो
Cycle Store कैसे खोलें ?
साइकिल स्टोर का Business शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको एक बिज़नस प्लान बनाना होगा जिसके बाद आप एक अच्छी स्ट्रेटजी लगाकर अपने साइकिल स्टोर का बिजनेस को शुरू कर सकते हो
Cycle Store के बिजनेस को शुरू करने के लिए नीचे बताए गए सभी points को आप को ध्यान पूर्वक फॉलो करना होगा
- साइकिल स्टोर Business के लिए सही जगह का चुनाव
- साइकिल स्टोर शुरू करने के लिए लाइसेंस
- साइकिल स्टोर के लिए जरूरी सामान
दोस्तों इन 3 पॉइंट्स को आप को ध्यान में रखते हुए अपने साइकिल स्टोर के बिजनेस को शुरू करना है दोस्तों चलिए अब इन तीनों पॉइंट्स के बारे में हम गहराई में जानकारी प्राप्त कर लेते हैं
साइकिल स्टोर बिजनेस के लिए जगह
दोस्तों साइकिल के बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास एक अच्छी खासी जमीन होनी चाहिए जहां पर आप अपनी साइकिल बिजनेस को शुरू कर सकते हो
दोस्तों ऐसा जरूरी नहीं है कि आपके पास आपकी खुद की जमीन होनी चाहिए आप साइकिल के बिजनेस के लिए कहीं पर जगह किराए पर भी ले सकते हो तो चलिए जानते हैं कौन सी जगह हो सकती है जो कि आपके साइकिल के बिजनेस के लिए सही हो
सही जगह का चुनाव करने के लिए आपको ऐसी जगह चुन्नी होगी जहां पर लोग काफी ज्यादा आते जाते रहते हैं जैसे की मेन मार्केट और चौराहा जैसे जगह आपके साइकिल के बिजनेस के लिए काफी सही हो सकती है
दोस्तों अपने Cycle के Business के लिए दुकान चुनने के लिए आपको मेन मार्केट में कहीं जगह ढूंढने होगी लेकिन इस बात का ध्यान जरूर रखें कि दुकान का किराया ज्यादा ना हो क्योंकि वह आपके बजट से बाहर जा सकता है जिसके कारण आपको यह साइकिल का बिजनेस नुकसान दे सकता है
साइकिल की Dukaan खोलने के लिए अगर जगह की बात करी जाए तो आपको 1200 से 1500 वर्ग फुट तक की जगह आपके साइकिल के बिजनेस के लिए काफी सही हो सकती है इससे ज्यादा या कम आप अपने हिसाब से कर सकते हैं
दोस्तों यहां तक हमने Cycle की दुकान के लिए जगह की बात करी थी उम्मीद करता हूं आपको यह जानकारी समझ में आई होगी और आपने अपने जगह सुनने के लिए सही प्लान बना लिया होगा तो चलिए अब बात करते हैं साइकिल के बिजनेस के लिए सही लाइसेंस कौन सा हो सकता है जो कि आपको लेना चाहिए
इन्हे भी पढ़ें :-
Cycle Store शुरू करने के लिए License
दोस्तों अगर आप भी अपना खुद का Cycle Store का Business शुरू करना चाहते हैं तो आपको कुछ लाइसेंस की जरूरत पड़ेगी जो कि हमने आपको नीचे बताए हैं
Cycle Store Business शुरू करने के लिए महत्वपूर्ण लाइसेंस –
- Trade लाइसेंस
- MSME License
- Trademark License
दोस्तों याद है कुछ महत्वपूर्ण लाइट हैं जिनको आपको साइकिल स्टोर बिजनेस शुरू करने से पहले आपको ले लेना होगा ताकि बाद में आपको किसी भी प्रकार की समस्या ना आए
दोस्तों इन License के अलावा आपको कुछ और जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी
- करंट बैंक अकाउंट
- GST रजिस्ट्रेशन
- ID प्रूफ
- IEC Code
दोस्तों यह तो कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज जो कि आपको साइकिल स्टोर भेजना शुरू करने से पहले आपके पास होने ही चाहिए
साइकिल स्टोर के लिए जरूरी सामान
चलिए अब यह जान लेते हैं कि आपको साइकिल स्टोर का बिजनेस शुरू करने के लिए कौन-कौन से सामान की जरूरत पड़ेगी नीचे कुछ सामान की लिस्ट आपको भी है जो कि आप पढ़ सकते हैं और अपने साइकिल के बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हो
Material | Translation |
पहिया | Wheel |
पेडल | Pedal |
ब्रेक | Brake |
चैन | Chain |
लॉक | Lock |
सीट | Seat |
हैंडल | Handle |
घंटी | Bell |
सीट कवर | Seat Cover |
हवा भरने की पंप | Air Pump |
ट्यूब | Tube |
ब्रेक वायर | Brake Wire |
साइकिल गियर | Bicycle Gear |
हाथ लीवर | Hand Lever |
साइकिल को कसने तथा बाकी चीजों के लिए जरूरी औजार | Tools for tightening the bicycle and other things |
दोस्तों यह कुछ सामान क्योंकि आपके साइकिल स्टोर में होने ही चाहिए आशा करता हूं कि साइकिल स्टोर बिजनेस शुरू करने के लिए आपको आपकी सभी महत्वपूर्ण जानकारी मिल गई होगी सर आप इसके अलावा भी और जानकारी खट्टी कर सके तो यहां पर बिजनेस करके काफी ज्यादा अच्छा होगा
👉 Dropshipping se Paise Kaise Kamaye ?
Conclusion
दोस्तों बिजनेस को लेकर भारत में काफी ज्यादा जागरूकता फैली हुई है ऐसी में बीते कुछ सालों में ऐसा देखा गया है कि पेट्रोल के भाव काफी बढ़ रहे हैं और लोग स्कूटर बाइकहुकम इस्तेमाल कर रहे हैं क्योंकि वह अब अपने आसपास जाने के लिए Cycle का इस्तेमाल कर रहे साइकिल की मांग को देखते हुए अगर आप ही अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हो तो साइकिल का बिजनेस आपके लिए काफी अच्छा हो सकता है
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको यही बताया कि आप अपने Cycle के Business को किस तरीके से शुरू कर सकते हो इसके अलावा हमने कुछ जरूरी जानकारी भी दी जैसे की साइकिल के स्टोर को खोलने के लिए आपको किन किन चीजों की जरूरत होती है साइकिल स्टोर खोलने के लिए कौन-कौन से आपको लाइसेंस लेने पड़ते हैं
अगर इसके अलावा भी आपके मन में कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बता सकते हैं हम जल्द से जल्द आपके प्रश्न का उत्तर देने की कोशिश करेंगे
FAQs
Cycle के Business में कितना मार्चिंग होता है ?
साइकिल के बिजनेस में अच्छा खासा महाजन आपको मिल जाता है 20% से लेकर 40% तक का मार्जिन आपको साइकिल के बिजनेस में आसानी से मिल जाता है
Cycle के Business में कितनी कमाई होती है ?
साइकिल का बिजनेस कभी कम नहीं हो सकता इसकी मांग दिन पर दिन बढ़ती जा रही है ऐसे में इससे आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं इसमें आपको 20 से 40% तक का मार्जिन आसानी से मिल जाता है