Dropshipping Business Kaise Suru Kare | Dropshipping Websites in India | Dropshipping Se Paise Kaise Kamaye | What Is Dropshipping In Hindi
Dropshipping Business In India : दोस्तों आजकल के इस डिजिटल जमाने में जहां हर काम online घर बैठे हो सकता है वही अब आपको पैसे कमाने के लिए कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं है,अब आप अपने घर में बैठ कर ड्रॉपशिपिंग करके घर बैठे अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो
दोस्तों अगर आपको ड्रॉपशिपिंग बिजनेस के बारे में नहीं पता है तो आज हम आपको बताएंगे कि Dropshipping Business Kya Hai?इसके अलावा हम आपको यह भी बताएंगे कि आप किस तरीके से ड्रॉपशिपिंग का बिजनेस शुरू कर सकते हो
इसआर्टिकल में हम आपको यह भी बताएंगे कि ड्रॉपशिपिंग बिजनेस के लिए सबसे अच्छी website में कौन सी है जिससे आप Dropshipping कर सकते हो
Dropshipping क्या है? What Is Dropshipping In Hindi
ड्रॉपशिपिंग एक तरीके का ऑनलाइन बिजनेस ही है के द्वारा आप प्रोडक्ट को बेचकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो इस बिजनेस में आपको नाही प्रोडक्ट की delivery की चिंता करनी होती है और ना ही product को रखने की चिंता करनी होती है
ड्रॉपशिपिंग के बिजनेस में आपको केवल होलसेलर से या फिर supplier से प्रोडक्ट उठाने होते हैं और अपनी e-commerce वेबसाइट में उनको जाकर प्रमोट करना होता है हर एक प्रोडक्ट को sell करने पर आप अपना कमीशन रख सकते हो
ड्रॉपशिपिंग के बिजनेस में आपको प्रोडक्ट की पैकेजिंग और डिलीवरी का किसी भी तरीके का खर्चा करने की कोई जरूरत नहीं पड़ती है
आपको सिर्फ Supplier से प्रोडक्ट की Photos को अपनी वेबसाइट में list करना होता है जहां से लोग उन प्रोडक्ट का आर्डर देते हैं और आप सप्लायर से प्रोडक्ट को डायरेक्टली कस्टमर तक पहुंचाते हो और इन सब में डिलीवरी का खर्चा आपका नहीं होता है
Dropshipping Business कैसे शुरू करें ?
अगर आप भी एक बिजनेस को स्टार्ट करने की सोच रहे हो तो Dropshipping Business आपके लिए सबसे अच्छा हो सकता है
इस बिजनेस में काफी कम लागत के साथ आप शुरू कर सकते हो साथ-साथ इस बिजनेस में आपको प्रोडक्ट की पैकेजिंग प्रोडक्ट डिलीवरी की कोई चिंता करने की जरूरत नहीं होती है इसीलिए इस बिजनेस में आपको कम risk देखने को मिलता है
दोस्तों अब यह समझ लेते हैं कि आप ड्रॉपशिपिंग के बिजनेस को किस तरीके से शुरू कर सकते हो और आप को शुरू करने से पहले कौन-कौन सी चीजें ध्यान में रखनी होंगी
- अपनी कैटेगरी चुने
- डाटा एनालिसिस
- अच्छा सप्लायर
- अपनी वेबसाइट या स्टोर
- मार्केटिंग
दोस्तों यह भी ड्रॉपशिपिंग बिजनेस को शुरू करने के लिए कुछ आसान Steps जिनके जरिए आपको ड्रॉपशिपिंग बिजनेस के बारे में कुछ idea हो जाएगा ड्रॉपशिपिंग बिजनेस के बारे में Detail में जाने के लिए आपको नीचे दिए गए सभी पॉइंट्स को ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा
ड्रॉपशिपिंग बिजनेस के लिए कैटेगरी
ड्रॉपशिपिंग के बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको यह सोचना पड़ेगा कि आप इस बिजनेस में कौन से प्रोडक्ट को बेचना चाहते हो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने ड्रॉपशिपिंग के बिजनेस के लिए एक कैटेगरी choose करनी पड़ेगी
ड्रॉपशिपिंग के बिजनेस के लिए अपनी प्रोडक्ट की कैटेगरी चूस करने के लिए सबसे पहले आपको कीवर्ड रिसर्च करनी पड़ेगी जिससे आपको पता लग जाएगा कि अभी मार्केट में किस तरीके की Product चल रहे हैं और जिन्हें बेचकर आप भी अपने प्रोडक्ट बेचकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो
कीवर्ड रिसर्च करने के लिए आप टूल का इस्तेमाल कर सकते हो इंटरनेट में कई सारे टूल्स अवेलेबल है जिनके जरिए आप फ्री में कीवर्ड रिसर्च कर सकते हो जैसे कि Ahref ,Semrush और Ubersuggest जैसा कीवर्ड रिसर्च टूल का इस्तेमाल करके आप अपने प्रोडक्ट की कैटेगरी को choose कर सकते हो
ड्रॉपशॉपिंग के लिए डाटा एनालिसिस
किसी भी बिजनेस को स्टार्ट करने से पहले आपको उस बिजनेस के बारे में अच्छी खासी जानकारी होनी चाहिए आपको पता होना चाहिए कि मार्केट में इस प्रोडक्ट की कैटेगरी से रिलेटेड कितना कंपटीशन है और आपकी कंप्यूटर किस तरीके का प्रोडक्ट मार्केट में ला रहे हैं
ड्रॉपशिपिंग के बिजनेस में भी आपको डाटा एनालिसिस करना होता है जिससे आपको सभी जानकारी मिल जाती हैं कि आपका प्रोडक्ट मार्केट में चलेगा कि नहीं
जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया था कि ड्रॉपशिपिंग के बिजनेस में आपको किसी भी तरीके का पैकेजिंग और डिलीवरी के लिए टेंशन लेने की जरूरत नहीं होती है लेकिन इस बिजनेस के अंदर आपको एक अच्छा सप्लायर की जरूरत पड़ती है जो कि आपके कस्टमर तक आपका प्रोजेक्ट सही सलामत पहुंचाए
आप Indiamart और Oberlo जैसे होलसेलर प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हो और अपने ड्रॉपशिपिंग के बिजनेस के लिए अच्छा सप्लायर choose सकते हो
ड्रॉपशिपिंग के लिए खुद की वेबसाइट या स्टोर
ड्रॉपशिपिंग के बिजनेस के लिए आपके पास एक वेबसाइट होनी चाहिए जिस पर आप सप्लायर से प्रोडक्ट की फोटो लेकर अपनी वेबसाइट पर लिस्ट कर सकते हो और जहां से कस्टमर उन प्रोडक्ट के ऑर्डर देता है
अगर आपके पास खुद की वेबसाइट या फिर स्टोर नहीं है तो आप आसानी से WordPress मैं बना सकते हो जिसके लिए आपको एक Domain और एक Hosting की जरूरत पड़ती है जो कि आप आसानी से Hostinger से खरीद सकते हो
ड्रॉपशिपिंग बिजनेस के लिए मार्केटिंग
दोस्तों ड्रॉपशिपिंग बिजनेस के लिए आपने अपना प्रोडक्ट की कैटेगरी और अपना एक ही कॉमर्स स्टोर बना लिया होगा ड्रॉपशिपिंग बिजनेस के लिए आपको अपने प्रोडक्ट को भेजना होगा इसके लिए आपको मार्केटिंग करनी पड़ेगी
ड्रॉपशिपिंग बिजनेस के लिए मार्केटिंग करने के लिए आप कई सारे tools का इस्तेमाल कर सकते हो जैसे कि Google Ads ,Facebook Ads ,Instagram Ads सभी टूल्स के जरिए आप अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग करके अपने प्रोडक्ट को sell कर सकते हो
अन्य पोस्ट पढ़ें :-
👉 Murgi Farm Business Kaise Kare ?
Dropshipping Website कैसे बनाएं ?
दोस्तों अगर आप भी अपनी खुद की एक ड्रॉपशिपिंग बिजनेस वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो नीचे बताएगा तभी स्टेप्स को आपको ध्यान पूर्वक फॉलो करना होगा जिसके बाद आप खुद की एक ड्रॉपशिपिंग बिजनेस वेबसाइट बना सकते हो
अगर आप भी अपनी खुद की ड्रॉपशिपिंग बिजनेस वेबसाइट बनाना चाहते हो तो आपको सबसे पहले Domain और एक Hosting की जरूरत पड़ेगी अब बात यहां आती है कि आप अपनी वेबसाइट के लिए तुम्हें ना पोस्टिंग कहां से लें तो इसके लिए आपको Hostinger की ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाना है जहां से आप को सस्ते दामों में डोमेन और होस्टिंग मिल जाएगी
इसके बाद आप डोमेन और होस्टिंग के जरिए अपनी खुद की एक वेबसाइट बना सकते हो जहां पर आप ड्रॉपशिपिंग कर कर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो
Dropshipping Business के फायदे
ड्रॉपशिपिंग बिजनेस के कई सारे फायदे हैं जिनमें से कुछ फायदा के बारे हमने मैं हमने नीचे बताया है
ड्रॉपशिपिंग बिजनेस में कम रिस्क
ड्रॉप शिप्पिंग बहुत ही आसान बिज़नस आइडिया है ओर इसके भोत सारे फायदे भी है, जिनमें सबसे महत्वपूर्ण चार की आज हम बात करेंगे।
ड्रॉपशिपिंग को करने का सबसे पहला फायदा यह है कि इसमें रिस्क की कमी है इस बिजनेस में रिस्क बिल्कुल ना के बराबर है इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको होलसेल, रिटेलर, मैन्युफैक्चरर्स एंड seller इन सब के साथ कनेक्ट करना पड़ेगा और व्यापार करना पड़ेगा।
और मैन्युफैक्चरर्स का सामान आपको बेचना है बिना उन से खरीदें डायरेक्ट कस्टमर को कॉल बीच में आपको अपना कमीशन भी रख लेना है आपको रिटेलर से समान रिटेल प्राइस में खरीदना है और कस्टमर को अपने हिसाब से प्राइस लगाकर भेज सकते हैं।
ड्रॉपशिपिंग बिजनेस में कम लागत
इस बिजनेस में आपको बहुत ही कम पैसे इन्वेस्ट करने पड़ते हैं इसलिए अभी ड्रॉपशिपिंग सबसे आसान है इसमें आपको रिटेलर से सामान को खरीद कर कंजूमर को लीवर करवाना होता है और अपना कमीशन रख लेना होता है तो इसमें आपको पहले रिटेलर से सामान को खरीद लेना है अपने पैसों से उसके बाद आप अपने प्रॉफिट के अनुसार सामान को कंजूमर को सेल कर सकते हैं।
ड्रॉपशिपिंग बिजनेस आसान हैं
ड्रॉपशिपिंग बाकी किसी भी ऑनलाइन बिजनेस से काफी आसान है क्योंकि बाकी किसी भी ऑनलाइन बिजनेस को करने के लिए आपको बेहतर एजुकेशन ,ट्रेनिंग और स्किल की जरूरत पड़ेगी
इन सबके बाद भी आपको काफी हार्ड वर्क करना होगा लेकिन ड्रॉपशिपिंग को करने के लिए आपको ज्यादा एजुकेशन और ज्यादा ट्रेनिंग और शकील की जरूरत नहीं होगी इसमें एक सबसे खास स्किल जो आपको डिवेलप करनी है वह है कम्युनिकेशन स्किल।
ड्रॉपशिपिंग बिजनेस अकेले शुरू कर सकते हो
ड्रॉपशिपिंग का एक और सबसे महत्वपूर्ण फायदा यह है कि इसे आप अकेले ही शुरु कर सकते हैं वह भी घर बैठे हैं इसमें आपको किसी भी पाटनर की और किसी भी एंप्लॉय की या लेबर की जरूरत नहीं होगी इसमें आपको खुद ही घर बैठे बैठे सारे पार्टी से फर्स्ट पार्टी और थर्ड पार्टी सबसे खुद ही नेगोशिएट करना होगा
Faqs
Dropshipping से पैसे कैसे कमाए ?
ड्रॉपशिपिंग बिजनेस से पैसे कमाने के लिए आपको Supplier से प्रोडक्ट खरीदने होंगे और Customer को प्रोडक्ट बेचने होंगे और बीच में आप अपना कमीशन ले सकते हो
Dropshipping कैसे शुरू करें ?
ड्रॉपशिपिंग बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको इन चीजों की जरूरत पड़ेगी –
1.अपनी कैटेगरी चुने
2.डाटा एनालिसिस
3.अच्छा सप्लायर
4.अपनी वेबसाइट या स्टोर
5.मार्केटिंग
यह भी पढ़ें