Dukan Me Grahak Kaise Badhaye । Dukan Me Grahak Lane Wale Upaye । Dukan Me Customer Kaise Badhaye । How To Increase Customer In Shop In Hindi
Dukan Me Grahak Kaise Laye? भारत में ऐसी कई सारे व्यापारी हैं जो अक्सर यह शिकायत लेकर आते हैं कि उनके Dukaan में ग्राहक नहीं आ रहे हैं कुछ लोग तो अक्सर गूगल में यह सर्च करते हैं कि Dukan Me Grahak Badhane Wale Mantra सब करने के बाद भी उनकी दुकान में ग्राहक नहीं आ रहे हैं
दोस्तों क्या आप भी अपनी दुकान भी ग्राहक को बढ़ाना चाहते हो तो इसके लिए आपको किसी भी तरह की उपाय या फिर Mantra लगाने की कोई जरूरत नहीं है, हम आपको Dukan Me Grahak बढ़ाने के लिए कुछ Tips देंगे इसके बाद आप अपनी दुकान की बढ़ोतरी कर पाओगे
Dukan Me Grahak ko Lane Ki Tips
दोस्तों अगर आपकी भी दुकान में ग्राहक नहीं आ पा रहे हैं तो चलिए हम आपको कुछ Tips देते हैं जिनके जरिए आप अपने दुकान में कुछ सुधार करके Grahak को अपनी Dukan में ला सकते हो
नीचे बताई गई सभी Tips को आप को ध्यान पूर्वक फॉलो करना होगा जिसके बाद आप की Dukan Me Grahak आना शुरू हो जाएंगे
Dukan में ग्राहक बढ़ाने के कुछ Tips हैं –
- दुकान में साफ सफाई का ध्यान रखें
- कस्टमर का सम्मान करें
- कस्टमर की पसंद को ध्यान रखें
- ऑफर बहुत छूट निकालें
- दुकान को आकर्षक बनाया
दोस्तों यह कुछ टिप्स जिनके जरिए अपनी Dukan में ग्राहकों की संख्या को बढ़ा सकते हो इन टिप्स को डिटेल में पढ़ने के लिए आप नीचे जाकर अच्छे से समझ सकते हो कि आप कैसे अपने Dukan Me Grahak ko badha सकते हो
Dukan Me Grahak Kaise Badhaye?
दोस्तों की दुकान में ग्राहकों की संख्या बढ़ाने के लिए ऊपर जो मैंने आपको कुछ टिप्स दी थी उनके जरिए आप अपने दुकान में ग्राहकों को बढ़ा सकते हो
ऊपर बताई गई सभी टिप्स को मैंने नीचे पूरा डिटेल में आपको समझाया है आप अच्छे से पढ़ कर अपनी दुकान में सभी टिप को अच्छे से फॉलो करें आपकी दुकान में भी ग्राहक आना शुरू हो जाएंगे
Dukan में साफ सफाई का ध्यान रखें
दोस्तों साफ-सफाई किसे पसंद नहीं है हर एक व्यक्ति अपने आसपास की चीजें saaf देखना चाहता है इसलिए वह ऐसी जगह जाएगा जहां पर उसे साफ-सफाई अच्छी मिले
अगर आप भी अपनी दुकान में साफ-सफाई नहीं रखते हैं तो आप अपनी दुकान में साफ सफाई रखना शुरू कर दीजिए जिसके बाद Customer आपकी दुकान में आने लग जाएगा
साफ सफाई करने के लिए आप एक व्यक्ति रख सकते हैं जो आपकी दुकान को रोजाना साफ करेगा यह आपकी दुकान छोटी है तो आप खुद ही एक कपड़े से रोजाना अपनी Dukan को साफ कर सकते हो
ये भी पढ़ें :-
कस्टमर का सम्मान करें
दोस्तों व्यापार करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज होती है कस्टमर अगर आप कस्टमर का सम्मान करते हैं तो कस्टमर भी आपका सम्मान करेगा और आपसे ही सामान लेकर जाएगा
यह Tips लगभग सभी बड़े उद्योगपति और Businessman बताते हैं कि (Customer is King) कस्टमर भगवान के समान होता है आपको सम्मान करना चाहिए
दोस्तों आप भी कस्टमर का सम्मान करना शुरू कर दीजिए उसके बाद कस्टमर को भी अच्छा लगेगा कि वह आपकी दुकान में रोजाना आए और आपकी दुकान से ही सामान ले जाए
दोस्तों इस टिप्स को इस्तेमाल करते हुए आप भी अपनी दुकान की बिक्री को बढ़ा सकते हो जैसे कि ज्यादा कस्टमर दुकान में आए
कस्टमर की पसंद को ध्यान रखें
दोस्तों इस Tips को इस्तेमाल करते हुए भी काफी सारे छोटे दुकानदार भी अपनी Dukan से अच्छी खासी बिक्री कर रहे हैं
दोस्तों जब भी आपकी दुकान में कोई भी कस्टमर आता है और उसको कौन से प्रोडक्ट पसंद आ रहे हैं और कौन से सामान पसंद नहीं आ रहा है इस बात को आप को ध्यान में रखना होगा
इसे एक Example के मदद से समझने की कोशिश करते हैं मान लीजिए आपके दुकान है इसलिए आप कपड़े बेचते हो और ज्यादातर कस्टमर आपकी dukan में टी-शर्ट खरीदने आते हैं और उन्हें कॉटन की T-shirt काफी अच्छी लगती है लेकिन Cotton की टीशर्ट में अच्छे डिजाइन नहीं आते हैं तो आप अगली बार से कॉटन की टीशर्ट में अच्छी डिजाइन देखकर ही लाएं
दोस्तों इस एग्जांपल से हम यह सीखते हैं कि आपको हर एक चीज को ध्यान में रखना होगा कि कस्टमर को क्या सामान पसंद आ रहा है और क्या सामान पसंद नहीं आ रहा है
अगली बार जब वह कस्टमर आपकी दुकान में आए तो आप उसके वही सामान दिखाएं जो उसको पसंद आए जिससे कि आपकी दुकान से ज्यादा से ज्यादा बिक्री हो
ऑफर बहुत छूट निकालें
दोस्तों एक ग्राहक होने के नाते मेरे को भी पता है कि हमें ऑफर और छूट कितनी पसंद होती है जब भी किसी दुकान में ऑफर या फिर छूट लगी होती है तो ज्यादातर कस्टमर उस दुकान में जरूर जाते हैं
ऐसे में आपको भी समय-समय पर अपनी दुकान में छूट और ओपन निकालने चाहिए जिससे कि ज्यादातर लोगों को आपकी दुकान के बारे में पता लगे और ज्यादा से ज्यादा बिक्री हो
दोस्तों इस Tips को इस्तेमाल करते हुए काफी ज्यादा बड़े बड़े बिजनेसमैन और बड़े-बड़े दुकानदार अपने ग्राहकों की संख्या बढ़ा रहे हैं ऐसे में आप भी इस Tips को इस्तेमाल करते हुए भी अपनी Dukan की बिक्री को बढ़ा सकते हो
दुकान को आकर्षक बनाया
दोस्तों अगर आपने यह कहावत सुनी होगी कि “ जो दिखता है वह बिकता है ” तो आप इस tips से सहमत होंगे और आपको इस टेप के बारे में ज्यादा बताने की आवश्यकता नहीं है
दोस्तों आप भी जानते हैं कि जितनी अच्छी दुकान होगी उतनी ज्यादा ही कस्टमर आपकी दुकान में आएंगे इसलिए आपको भी अपनी दुकान को बाहर से साथ ही साथ अंदर से आकर्षक में बनाना है
दोस्तों अभी दुकान को आकर्षक बनाने वाली इस Tips को इस्तेमाल करते हुए आप भी अपनी Dukan Me Customer Badha सकते हो लेकिन काफी ज्यादा लोग यह सोचते हैं कि वह अपनी दुकान को आकर्षक कैसे बनाएं
अपनी दुकान के बाहर अपने प्रोडक्ट रिलेटेड कोई भी सामान लगा सकते हो जिससे कि लोग आपकी दुकान में आकर्षक हो और ज्यादा से ज्यादा लोगों की नजर आपकी Dukan में जाए जिससे कि आपकी Dukan Me Grahak अपने आप आना शुरू हो जाएंगे
Conclusion – Dukaan Me Grahak Kaise Laye
दोस्तों भारत सबसे बड़ा व्यापारियों का देश कहा जाता है इस देश में सबसे ज्यादा व्यापारी काम करते हैं चाहे वह छोटे हो या फिर बड़े सभी को अपना व्यापार बढ़ाने की जरूरत होती है इसलिए सभी लोग अपना अपना दिमाग लगाते हैं और अपनी दुकान को बढ़ाते हैं ऐसे में आप ऊपर बताई गई सभी को फॉलो करते हुए अपनी Dukan Me Grahak को बढ़ा सकते हो
आज के कार्यक्रम में हमने आपको यही बताया कि आप किस तरीके से Dukan Me Customer Badhaye साथ ही साथ हमने आपको Grahak Badhane Wali Kuch Tips भी दी हैं जिनके मदद से आप अपनी दुकान में बिक्री को बढ़ा सकते हो
दोस्तों आपको यह बता दूं कि काफी ज्यादा लोग Grahak badhane Wale Mantra पर विश्वास करते हैं और अपना सारा समय व्यर्थ कर देते हैं इसके अलावा आप इन छोटी-मोटी tips को फॉलो करते हुए आप अपनी दुकान की बिक्री को बढ़ा सकते हो
FAQs – Dukaan Me Grahak Kaise Laye
Dukan में ग्राहक बुलाने वाला मंत्र ?
वह तो आप अगर दुकान में ग्राहक को बुलाना चाहते हैं तो आप इस मंत्र का उपयोग कर सकते हैं “ Mantra =
ऊं श्रीं श्रीं श्रीं परम सिद्धि व्यापार वृद्धि नम: ”
दुकान में ग्राहक कैसे बढ़ाएं ?
Dukan में ग्राहक बढ़ाने के कुछ Tips –
1.दुकान में साफ सफाई का ध्यान रखें
2.कस्टमर का सम्मान करें
3.कस्टमर की पसंद को ध्यान रखें
4.ऑफर बहुत छूट निकालें
5.दुकान को आकर्षक बनाया
यह भी पढ़ें