होस्टिंगर एफिलिएट से पैसे कैसे कमाए | होस्टिंगर एफिलिएट कितना पैसा देता है | Hostinger Affiliate Se Paise Kaise Kamaye | Hostinger Affiliate Kaise Join Kare | होस्टिंगर एफिलिएट कैसे ज्वाइन करें | How to join hostinger affiliate in hindi
Hostinger Affiliate Se Paise Kaise Kamaye : इंटरनेट के जमाने में जहां पैसे कमाने के लिए कई सारे तरीके उपलब्ध हैं उनमें से एक तरीका होता है Affiliate Marketing यह एक ऐसा तरीका है जिसके जरिए लोग लाखों कमा रहे हैं वह भी सिर्फ घर पर बैठकर
दोस्तों आज के article में मैं आपको होस्टिंगर एफिलिएट से पैसे कैसे कमाए ? इसके साथ साथ हम आपको सभी स्टेप्स बताएंगे जिसके जरिए आप भी हर बैठे होस्टिंग और अपनी एक मार्केटिंग करके पैसे कमा सकते हो
अगर आप होस्टिंगर के बारे में नहीं जानते तो मैं आपको बता दूंगी Hostinger Kya Hai? Hostinger एक वेब होस्टिंग कंपनी है जो वेबसाइट /Blog /Domain के होस्टिंग सेवाएं प्रदान करती है।

Hostinger Affiliate Program – Hostinger क्या है ?
Hostinger लोगों को वेबसाइट बनाने और ऑनलाइन Business के लिए सभी अच्छी और सस्ती और होस्टिंग सेवाएं प्रदान करती है,जिस कारण से काफी छोटे Businesses भी आसानी से अपने बिजनेस को ऑनलाइन ले जा सके
Hostinger ने एक सरल और उपयोग में आसान इंटरफेस के साथ वेबसाइट बनाने को बहुत ही सरल बनाया है, जिससे नए उपयोगकर्ताओं को अपनी वेबसाइट को बनाने में मदद मिलती है।
दोस्तों आज हम इसी कंपनी के Affiliate Program के बारे में जानेंगे जिसको हम सब ( Hostinger Affiliate Program In Hindi )
यह भी पढ़ें — Dropshipping Se Paise Kaise Kamaye?
Hostinger Affiliate Kya Hai?
दोस्तों जब भी आप किसी व्यक्ति को होस्टिंग की होस्टिंग Buy करवाते हो वह भी अपने Link से तब आपको आपकी हर एक Sale पर कुछ कमीशन दिया जाता है यही होता है होस्टिंगर Affiliate Commision
इसे एक उदाहरण की मदद से आसानी से समझने की कोशिश करते हैं मान लीजिए आपने पोस्टिंग है प्लेट में अपना अकाउंट बनाया उसके बाद आपने अपने अकाउंट के लिंक से अपने दोस्त को होस्टिंग खरीदने में मदद की
होस्टिंग खरीदने के बाद आपको कुछ कमीशन आपके Account में भिजवा दिया जाएगा और जब भी आप अपने लिंग के थ्रू किसी अन्य व्यक्ति को भी पोस्टिंग परचेज करवाते हो तो आपको हर एक Sale मैं कुछ कमीशन दिया जाएगा
तो दोस्तों आप भी होस्टिंगर Affiliate Join कर सकते हो और घर बैठे Affiliate मार्केटिंग के जरिए अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो आगे हम बताएंगे कि कैसे आप होस्टिंगर Affiliate Program Kaise Join Kare
Hostinger Affiliate Kaise Join Kare ?
दोस्तों आशा करता हूं कि ऊपर बताई गई सभी जानकारी आपको समझ में आई होगी और आप यह सोच रहे होंगे कि कैसे आप होस्टिंगर Affiliate Kaise Join कर सकते हो
नीचे बताएं गए सभी Steps को आप को ध्यान पूर्वक फॉलो करना है उसके बाद आप आसानी से होस्टिंगर के Affiliate Program को ज्वाइन कर सकते हो
Hostinger Affiliate Program को Join करने के लिए नीचे बताएगा सभी स्टेप्स को फॉलो करें –
- सबसे पहले आपको Hostinger की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- आपको “Join Now” बटन दिख रहा होगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा
- अपनी Email ID, Passऔर अन्य पर्सनल जानकारी डालें
- इसके बाद आपका एक नया Account बन जाएगा और उसके बाद आपको लॉग इन करना पड़ेगा
- खत्म करने के बाद आपकोअपनी Profile पूरी भरे और Affiliate Dashboard में जाएं।
- यहाँ पर जाने के बाद आपको अपनी होस्टिंगर Affiliate ID मिलेगी, जिसे आप अपनी वेबसाइट या सोशल मीडिया पोस्ट में Link के रूप में डालना और शेयर करना पड़ेगा.
- अब जो भी आपके लिंग से साइन अप करके होस्टिंग परचेज करेगा आपको हर एक परचेस के लिए कुछ कमीशन दे दिया जाएगा जिससे कि आप घर बैठे होस्टिंग Affiliate Se Paise Kama सकते हो
दोस्तों याद है कुछ आसान स्टेप जिनके दरिया आप Hostinger Affiliate Program ज्वाइन कर सकते हो और होस्टिंग Affiliate Se Paise Kama सकते हो
Hostinger Affiliate Program Ke Faide
दोस्तों होस्टिंगर Affiliate Program के कई सारे फायदे हैं जिसमें से कुछ फायदा हो के बारे में मैंने आपको नीचे बताया है
- Commision: दोस्तों होस्टिंग कर एपलेट प्रोग्राम जॉइन करने के बाद आपको हर एक होस्टिंग बेचने पर आपको कुछ कमीशन दिया जाएगा जिसके लिए आप घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते हो हालांकि अभी होस्टिंग कर आपको हर एक होस्टिंग भेजने पर 18$ का कमीशन देता है
- Easy: दोस्तों Hostinger Affiliate Program का सबसे बड़ा फायदा यही है कि यह सिंपल और आसान है जिसको कोई भी आसानी से चला सकता है और पैसे कमा सकता है
- Payout: दोस्तों Hostinger Affiliate प्रोग्राम में आपको जितना भी कमीशन मिलता है 100$ पूरे करने पर आपको आपकी पेमेंट सीधे बैंक में भेज दी जाती है
दोस्तों यह Hostinger Affiliate Program Ke Faide के कुछ फायदे ,दोस्तों अगर आपको भी होस्टिंग है फिर प्रोग्राम इस्तेमाल करना है तो आप ही कर सकते हो
Hostinger Affiliate Program – Conclusion
दोस्तों घर बैठे पैसे कमाना कौन नहीं चाहता इसलिए हम आपके Hostinger Affiliate Program लेकर आए हैं जिसके जरिए आप घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते हो
आज के साथ एकल में हमने आपको Hostinger Affiliate Program के बारे में बताया और साथ ही साथ Hostinger Affiliate Program Ke Faide के बारे में भी बताएं
इसके साथ हमने आपको यह भी बताया कि आप कैसे Hostinger Affiliate Program Join कर सकते हो आशा करता हूं कि ऊपर बताएं कैसे भी जानकारी आपको समझ में आई होगी
Hostinger Affiliate Program – FAQs
होस्टिंगर एफिलिएट प्रोग्राम में कैसे Join करें ?
होस्टिंगर एपलेट प्रोग्राम जॉइन करने के लिए सबसे पहले आपको होस्टिंग कर की ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाना है जहां पर आप को रजिस्टर कर कर अकाउंट बनाना है
होस्टिंगर Affiliate प्रोग्राम के कितने पैसे देता है ?
दोस्तों आपको हारे Hostinger Hosting बेचने पर 18$ कमीशन दिया जाता है