खुद का बैंक कैसे खोलें । मिनी बैंक कैसे खोलें । बैंक से CSP Kaise le । How To Open Mini Bank In Hindi
दोस्तों अगर आप भी Khud Ka Bank खोलना चाहते हो तो यह पोस्ट आपके लिए है आज की इस पोस्ट से मैं आपको बताऊंगा कि आप किस तरीके से Apna Khud Ka Bank कैसे खोल सकते हैं
आप सब जानते ही हैं हमें Bank की कितनी आवश्यकता होती है अपना हर एक पैसों का काम बैंक में जाकर करते हैं ऐसे में ग्रामीण इलाकों में जहां पर बैंक की सुविधा उपलब्ध नहीं है वहां पर आप अपना Khud Ka Mini Bank खोल सकते हो ।
दोस्तों बहुत सारे लोग अपना खुद का Bank खोलना चाहते हैं लेकिन उनको यह समझ नहीं आता कि वह किस तरीके से 2023 में Apna Khud Ka Bank कैसे खोलें इस आर्टिकल के जरिए मैं आपको बताऊंगा कि आप अपना खुद का Mini Bank कैसे खोल सकते हो।
Mini Bank Kya Hai- मिनी बैंक कैसे खोलें
मिनी बैंक बैंक शाखा होती है जिसके द्वारा बैंक के सभी ग्राहकों को ऐसे लेन-देन की सुविधा इसके अलावा पैसे जमा करने की सुविधा पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा दी जाती है इसको हम CSP (Customer Service Point ) यानी कि ग्राहक सेवा केंद्र भी बोलते हैं।
दोस्तों मिनी बैंक Mini Bank से हर एक ट्रांजिशन करने के लिए Bank आपको कुछ कमीशन Commision देता है जिससे आपकी कमाई होती हैं।
अगर आप भी अपना खुद का Mini Bank खोलना चाहते हो तो आगे हमने आपको बताया है कि आप किस तरीके से अपना खुद का मिनी बैंक खोल सकते हो लेकिन उससे पहले हमें यह जानना होगा कि कौन सी बैंक है जो CSP प्रोवाइड करते हैं ।
CSP Kaise Khole – मिनी बैंक कैसे खोलें
अभी तक आपको पता लग गया होगा कि मिनी बैंक क्या है तो चलिए अब यह बात कर लेते हैं कि आप अपना खुद का मिनी बैंक यानी कि CSP कैसे खोल सकते हो
दोस्तों खुद का मिनी बैंक जानी CSP खोलने के लिए आपको यह जानना होगा कि कौन से बैंक है जो आपको CSP देते हैं ,वैसे तो भारत में कई सारे बैंक है जो हमको CSP की सुविधा प्राप्त करते हैं लेकिन ज्यादा SBI की CSP लेना पसंद करते हैं क्योंकि यह भारत का सबसे बड़ा बैंक है
यहां कुछ बैंक जो आपको CSP और आप इन बैंकों के जरिए अपना खुद का मिनी बैंक खोल सकते हो
- ICICI
- Bank
- Bank Of Baroda
- SBI
दोस्तों यह है कुछ बैंक जिनके जरिए आप अपनी खुद की CSP यानी कि एक मिनी बैंक खोल सकते हो,ज्यादातर लोग SBI यानी कि (State Bank Of India) से CSP लेते हैं क्योंकि यह भारत का सबसे बड़ा बैंक है
अन्य पोस्ट पढ़ें :-
खुद को बैंक खोलने के लिए योग्यता – Eligibility Criteria For Opening Mini Bank In Hindi
दोस्तों अगर आप भी खुद का Bank खुला चाहते हो तो नीचे बताइए सभी चीजों पर आपकी योग्यता होनी चाहिए इसके बाद आपको उसका एक मिनी बैंक खोल सकते हो
- खुद का मिनी बैंक खोलने के लिए आप 12वीं पास होनी चाहिए
- खुद का मिनी बैंक खोलने के लिए आपकी उम्र 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
- खुद का मिनी बैंक को खोलने के लिए आपके पास खुद की या फिर किराए की एक जगह होनी चाहिए
- खुद का मिनी बैंक खोलने के लिए आपको कंप्यूटर की अच्छी नॉलेज होनी चाहिए
- खुद का मिनी बैंकखोलने के लिए आपके पास इंटरनेट सेवा साथ ही साथ प्रिंटर की सेवा भी होनी चाहिए
- खुद का मिनी बैंक खोने के लिए व्यक्ति अपराधी या फिर दिवालिया नहीं होना चाहिए इसके अलावा को भारत का एक नागरिक होना चाहिए
दोस्तो यह थी मेरी बहन को खोलने की कुछ योग्यता अगर आप ऊपर बताइए सभी योगिता में योग्य हो तो आप भी अपना खुद का एक Mini Bank खोल सकते हो
खुद का बैंक खोलने के लिए डॉक्यूमेंट – Mini Bank Documents Requirements In Hindi
दोस्तों अगर आप ही अपना खुद का मिनी बैंक खोलना चाहते हो तो नीचे बताएगा सभी Documents आपके पास होने चाहिए
- आधार कार्ड /Aadhar Card
- पैन कार्ड / PAN Card
- बैंक पासबुक / Bank Passbook
- पुलिस वेरिफिकेशन /Police Verification
- पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ /Photos
- पता प्रमाण /Address Proof
दोस्तों खुद का Mini Bank खोलने के लिए ऊपर बताए गए सभी दस्तावेज आपके पास उपलब्ध होने चाहिए जो कि आपको अपना खुद का बैंक खोलने में काम आएंगे
Conclusion
दोस्तों इस आर्टिकल मैंने आपको बताया कि आप किस तरीके से खुद का एक बैंक खोल सकते हो साथ ही साथ हमने CSP Kya Hota Hai और एक मिनी बैंक खोलने में आपको कितना खर्चा लगेगा यह भी इस आर्टिकल के जरिए आपको बताया
अगर इस आर्टिकल में आपको किसी भी तरीके की परेशानी आई हो तो आप हमें कमेंट सेक्शन में बता सकते हो Khud Ka Bank Kaise Khole रिलेटेड कोई भी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमें कमेंट कर सकते हो
FAQs
खुद का Mini बैंक (CSP) खोलने में कितना पैसा लगता है ?
अगर आप भी खुद का मेरी बैंक जाने की CSP खोलना चाहते हो तो आपके पास लगभग 20000 से ₹3000 उपलब्ध होने चाहिए
CSP बैंक कितना कमीशन देता है ?
CSP पर Bank आपको हर एक सेविंग अकाउंट खोलने पर और ₹100 जमा करने पर आपको 15 से ₹20 तक का कमीशन दिया जाता है