Kirana Store Kaise Shuru Kare | Grocery Store Business Kaise Shuru Kare | How To Open Kirana Store In Hindi | किराने की दुकान में कितना फायदा होता है?
दोस्तों हमारी आमतौर पर ज्यादातर खरीदारी किराना की दुकान से होती है क्योंकि वहां पर हमें अपने जरूरत का सभी सामान आसानी से मिल जाता है जैसे कि रसोई का सामान राशन आदि
राशन की दुकान का बिजनेस है कैसा बिजनेस है जो सालों साल चलता है और कभी बंद नहीं होता तो ऐसे में कई सारे लोग अपनी खुद की राशन की दुकान खोलना चाहते हैं लेकिन उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि वह अपनी खुद की Rashan Ki Dukan Kaise Khole
तो अगर आप भी एक किराने की दुकान खोलने की सोच रहे हो तो आज के इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे कि वह कौन-कौन से जरूरी बातें हैं जो कि आपको एक किराने की दुकान खोलने में ध्यान में रखनी होंगी
चलिए शुरू करते हैं अपना आर्टिकल और जानते हैं कि Kirana Ki Dukan Kaise Khole इसके अलावा हम यह भी जानेंगे कि किराने की दुकान खोलने में कितना निवेश लगता है और किराने की दुकान से कितना पैसा कमा सकते हैं
किराना की दुकान क्या होती है ?
किराना की दुकान है क्या ऐसी दुकान होती है जहां पर आपको अपने जरूरत के सभी सामान मिल जाते हैं जैसे कि डेरी प्रोडक्ट, हेल्थ केयर प्रोडक्ट ,राशन का सामान ,सफाई का सामान जैसे सभी जरूरत के सामान आपको अपने आस-पड़ोस की दुकान में मिल जाते हैं इस टाइप की सभी दुकानों को हम कहते हैं किराना की दुकान, चलिए अब जानते हैं कि आप अपनी खुद की Kirana Ki Dukan Kaise Khol सकते हैं
इन पोस्ट को भी पढ़ें :-
👉 Dropshipping Business Se Paise Kaise Kamaye?
👉 Namkeen Ka Business Kaise Kare ?
किराने की दुकान कैसे शुरू करें?
दोस्तों अगर आप ही अपनी खुद की एक किराना की दुकान खोलना चाहते हो लेकिन आपको समझ में नहीं आ रहा है कि आप अपनी खुद की किराना की दुकान कैसे खोलें तो यह आर्टिकल में मैंने आपको बताया है कि आपको अपनी खुद की किराने की दुकान खोलने के लिए क्या-क्या सामान की जरूरत पड़ेगी इसके अलावा मैंने यह बताया है कि इसमें कितना निवेश लगेगा तो चलिए तार से जानते हैं कि अपनी खुद का Kirana Store Kaise Shuru Kare
किराना स्टोर खोलने के लिए जरूरी बातें :–
- किराना स्टोर खोलने के लिए सबसे पहले आपके पास एक दुकान होना जरूरी है अगर आपके पास एक खुद की दुकान नहीं है तो आप किसी दुकान को किराए में ले सकते हैं
- इसके बाद आपको आपके किराना स्टोर के लिए सामान रखने के लिए फर्नीचर की जरूरत पड़ेगी इसके लिए आपको अपनी दुकान में फर्नीचर का थोड़ा काम करवाना पड़ेगा जिसके बाद आपका किराना स्टोर का सभी सामान एक अच्छे ढंग से दुकान में रखा जाएगा
- दोस्तों आपको किराना स्टोर खोलने के लिए बस इन्हीं चीजों की जरूरत होती है लेकिन अगर आपको अपनी किराना स्टोर के लिए किसी सहायक की भी जरूरत है तो आप अपने लिए किसी सहायक को रख सकते हैं जो कि आपको आपकी किराने की दुकान संभालने में मदद करें
किराना की दुकान के लिए सही स्थान का चयन
दोस्तों किसी भी प्रकार के बिजनेस के लिए सबसे महत्वपूर्ण स्थान होता है अगर आपके बिजनेस या फिर दुकान कैसी ऐसी जगह पर है जहां पर काफी ज्यादा लोग आते जाते रहते हैं तो आप की दुकान या बिजनेस ज्यादा चलता है वही अगर आप किसी ऐसे स्थान में बिजनेस कर रहे हो जहां पर ज्यादा लोग आते नहीं है तो आपकी दुकान इतनी ज्यादा नहीं चलती है तो अपने किराना की दुकान को शुरू करने के लिए आप सबसे पहले एक उचित स्थान का चयन करें
दोस्तों वैसे तो किराना की दुकान खोलने के लिए आपको किसी भी स्थान चुनने की जरूरत नहीं है आप अपनी गली मोहल्ले से ही अपनी किराना की दुकान की शुरुआत कर सकते हो लेकिन अगर आपको अपनी किराना की दुकान को काफी बड़ा और आगे ले जाना है तो आपको अपनी किराना की दुकान किसी ऐसे स्थान में खोलनी पड़ेगी जहां पर लोग काफी आते जाते रहते हैं जैसे कि चौराहा या फिर मेन मार्केट अगर आप चौराहा और मेन मार्केट में अपनी किराना की दुकान खोलते हो तो आपकी दुकान काफी अच्छी चल सकती है
किराना दुकान खोलने के लिए लाइसेंस :-
दोस्तों अगर आप अपनी गली मोहल्ले में किराना की दुकान खोलने का सोच रहे हो तो आपको किसी भी प्रकार की लाइसेंस की आवश्यकता नहीं पढ़ती है लेकिन अगर आप अपनी किराना की दुकान को काफी बड़ा खोलते हो और काफी बड़ा किराना स्टोर खोलना चाहते हो तो आपको GST रजिस्ट्रेशन आवश्यक करवाना होता है GST रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको GST रजिस्ट्रेशन की ऑफिशियल Website पर जाकर अपनी Kirana Store के लिए GST लाइसेंस बनाना होगा आप हमारे Link पर भी जा सकते हैं
GST रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको अपने कुछ जरूरी कागजात की जानकारी देनी होती है जैसे कि :–
- ईमेल आईडी
- फोन नंबर
- बैंक अकाउंट
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
FSSAI Registration
दोस्तों अगर आप अपनी किराने की दुकान में खाने का सामान पैक कर के भेजते हो तो आपको एक और लाइसेंस की जरूरत पड़ेगी जिसको कहते हैं FSSAI (Food Safety And Standard Authority Of India) इसके लिए आपको FSSAI का रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता है
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि FSSAI सरकार द्वारा चलाई जाती है जिसमें सभी खानपान के सामानों को मिलावट से बचाने के लिए सरकार द्वार चलाया जाता है इसलिए आपको इसका रजिस्ट्रेशन करवाना अति आवश्यक होता है अगर आप भी अपनी किराने की दुकान में खानपान के सामान को भेजते हो तो
अगर आप FSSAI का रजिस्ट्रेशन के लिए अप्लाई करना चाहते हो तो आप इस लिंक से गवर्नमेंट की साइट पर जाकर आसानी से अपने किराने की दुकान के लिए FSSAI लाइसेंस ले सकते हो
किराना की दुकान में कौन-कौन से सामान रखें :–
S.No. | Grocery Item |
1 | Wheat Flour |
2 | Rice |
3 | Sugar |
4 | Oil |
5 | Potatoes |
6 | Onions |
7 | Garlic |
8 | Tea Leaves |
9 | Spices |
10 | Flattened Rice |
11 | Almonds |
12 | Sweetmeat |
13 | Roasted Gram Flour |
14 | Chickpea Flour |
15 | Soap |
16 | Detergent |
17 | Shampoo |
18 | Biscuits |
19 | Toffee |
दोस्तों यह है कुछ सामान जो कि आप अपनी किराना की दुकान में रख सकते हो इसके अलावा आप अपने अनुसार कोई भी जरूरत का सामान अपने किराना की दुकान में रख कर भेज सकते हो वहीं अगर आप अपनी किराने की दुकान में किसी भी प्रकार का खान-पान का सामान बना कर भेजते हो तो आपको FSSAI लाइसेंस की आवश्यकता पड़ती है क्योंकि सरकार द्वारा अनिवार्य है
इन पोस्ट को भी पढ़ें :-
👉 Modicare Se Paise Kaise Kamaye?
FAQs
किराना दुकान के लिए कितना निवेश करना पड़ता है ?
अगर आप भी अपनी किराना की दुकान खोलना चाहते हो तो आपको लगभग 30k से ₹50k का खर्चा आ जाता है वहीं अगर आपकी खुद की एक दुकान है जहां पर आप अपना किराने का बिजनेस शुरू करना चाहते हो तो आपको यह खर्चा 20000 से 30000 तक का आ सकता है और बाकी जो भी सामान आप खरीदेंगे उसके अनुसार आप अपना खर्चा लगा सकते हैं
किराना की दुकान में कितना फायदा होता है?
दोस्तों यह सवाल अक्सर मैं सुनता हूं कि किराना की दुकान में कितना फायदा होता है इसका जवाब यह है कि अगर आपकी किराना की दुकान कोई ऐसी जगह में है जहां से आप की दुकान काफी अच्छा चलती है तो आपका हर महीने का कम से कम 30 से 40000 तक का फायदा हो सकता है