Photo Bechkar Paise Kaise kamaye | Photo Bechne Wali Website | Online Photo Bechkar Paise Kaise Kamaye
अगर आपको भी फोटो खींचने का शौक है और आप फोटो खींचकर अच्छा खासा पैसा कमाना चाहते हैं तो आज की ब्लॉग पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि आप किस तरीके से फोटो को बेचकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो
आपको बता दें कि इंटरनेट में ऐसी कई सारी वेबसाइट मौजूद हैं जिन पर आप फोटो को बेचकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो तो अगर आपको भी फोटो खींचने का शौक है और आप भी ढूंढ रहे हैं कि ऐसी कोई वेबसाइट जिनके जरिए आप फोटो को ऑनलाइन sell कर सकते हैं
तो चलिए बिना किसी देरी के करते हैं शुरू जहां पर हम आपको बताएंगे Online Photo Sell Kaise Kare जिसमें हम आपको कुछ वेबसाइट बताएंगे जहां पर जाकर आप online photo ko sell कर सकते हो और वहां से अच्छी खासी इनकम कर सकते हो
Online Photo Kaise Sell Kare- कुछ जरूरी बातें
- आजकल के आधुनिक दौर पर आपको महंगे कैमरे की जरूरत नहीं है आजकल स्मार्टफोन में कुछ ऐसे जबरदस्त कैमरे आ चुके हैं जिनके करिए आप अपने मोबाइल फ़ोन से एक शानदार फोटो खींच सकते हो
- फोटो को Online सेल करने के लिए सबसे पहले आपको एक अच्छी Website या फिर App पर अपना अकाउंट बनाना पड़ेगा जहां पर आप फोटो sell कर सके
- किसी भी फोटो को खींचने से पहले आपको अपने मोबाइल फोन में सभी सेटिंग्स को करना आना चाहिए जैसे कि Exposure ,Sharpness ,Shadow ,Brightness जिससे कि आपकी फोटो और भी ज्यादा सुंदर आए
- किसी भी फोटो को खींचने से पहले आपको यह ध्यान में रखना होगा कि फोटो की क्वालिटी काफी अच्छी आज से जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोग आपकी फोटो को खरीदें
- नीचे हमने कुछ Online Photo Selling Website 2023 बताई हैं जिनके जरिए आप अपनी फोटो को ऑनलाइन सेल करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो
- ऑनलाइन ज्यादातर फोटोस Food ,Travel, Nature जैसी काफी sale होती है तो आप भी ऐसे ही कुछ फोटो क्लिक करके ऑनलाइन बेचकर पैसा कमा सकते हो
Top Photo Selling Websites 2023
तो दोस्तों यहां तक हमने ऑनलाइन फोटो को कैसे बेचे के बारे में काफी कुछ जान लिया है साथ ही साथ हमने यह भी जाना कि ऑनलाइन फोटो को sell करने के लिए आपको कौन-कौन सी बातें ध्यान में रखनी चाहिए
तो दोस्तों अब यह जान लेते हैं कि वह कौन सी वेबसाइट है जहां पर जाकर आप फोटो को online sell कर सकते हो और अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो डीजे हमने Best Photo Selling Website के बारे ने बताया है जहां पर आप ऑनलाइन फोटो sell कर सकते हो
- Alamy
- Adobe Stock
- Getty Images
- Shutterstock
- Images Bazaar
Alamy
दोस्तों अगर आप भी ऑनलाइन फोटो को बेचना चाहते हो तो यह वेबसाइट आपके लिए सबसे अच्छी रहेगी इस वेबसाइट में लगभग 1से 1.5 करोड़ लोग रोजाना अपनी फोटो को खरीदते और बेचते हैं
इस वेबसाइट की मदद से आप भी अपनी फोटो को बेच सकते हो और अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो लेकिन उससे पहले Alamy की टीम आपकी फोटो को Verify करेगी उसके बाद आपकी फोटो को Approval मिलेगा जिसके बाद आपकी फोटो को एक लाइसेंस मिलने के बाद आपकी फोटो कमाई के लिए तैयार हो जाएगी
इस वेबसाइट से आप जितना भी पैसा कमाओगे उसका 50% यह कंपनी अपने पास रखिए और बाकी का सारा पैसा आपको दे दिया जाएगा लेकिन एक अच्छी बात यह है कि अगर आप एक विद्यार्थी हो तो आपको आपका पूरा पैसा दे दिया जाएगा जो कि एक काफी अच्छी बात है
Adobe Stock
Adobe Stock वेबसाइट Best Photo Selling Website में से एक है जिसके जरिए आप घर बैठे बैठे सिर्फ अपनी फोटो को बेचकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो
इस वेबसाइट में आपको एक फोटो बीचने पर 20 से 60% तक का कमीशन (commission) मिल जाता है जो कि एक बहुत ही अच्छी बात है
इस वेबसाइट की सबसे खास बात यह है कि इस वेबसाइट में अपलोड किया गया फोटो आपने वेबसाइट में भी दोबारा अपलोड कर सकते हो जो कि एक काफी अच्छी बात है और इसी कारण से काफी सारे लोग इस इस्तेमाल करते हैं
Adobe Stock वेबसाइट पर फोटो बेचने के लिए सबसे पहले आपको Adobe Stock Contributor पर अपना अकाउंट बनाना पड़ेगा इसकी बात आप आसानी से यह सब साइट पर फोटो बेचकरअच्छा खासा पैसा कमा सकते हो
Getty Images
फोटो बेचने और खरीदने के मामले में सबसे Popular Photo Selling Website India मैं जिसमें काफी ज्यादा लोग अपनी फोटो को बेचते हैं और अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो
इस वेबसाइट में रोजाना 1-1.5 मिलियन लोग इन फोटो को ऑनलाइन बेचकर अच्छा खासा पैसा कमाते हैं अगर आप भी इस वेबसाइट से अपनी फोटो को बेचकर अच्छा खासा पैसा कमाना चाहते हो तो आपको इस वेबसाइट में अकाउंट बनाना पड़ेगा और सैंपल के लिए 5-6 फोटोस भी अपलोड करनी पड़ेगी
इतना करने के बाद आपकी फोटोस को Getty Images की पूरी टीम रिव्यु करेगी और उसके बाद Approval दे देगी जिसके बाद आप इस वेबसाइट से ऑनलाइन फोटो बेचकर कर पैसे कमा सकते हो
अपना अकाउंट बनाने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए और हर एक फोटो को भेजने पर आपको 15 से 20 वर्ष तक का कमीशन मिल जाएगा जोकि ठीक-ठाक ही है
Images Bazaar
अगर आप भी एक ऑनलाइन फोटो Selling वेबसाइट को ढूंढ रहे हो तो Images Bazaar वेबसाइट आपके लिए काफी अच्छी है इस वेबसाइट के मालिक संदीप माहेश्वरी जी है जो कि एक पॉपुलर Youtuber पर है और एक मोटिवेशनल Speaker है
इस साइट में करोड़ों यूजर्स यूजरआते रहते हैं और फोटो को खरीदने और बेचने का काम होता रहता है यदि आप भी अपनी फोटो को भेजना चाहते हो तो आपके लिए यह वेबसाइट काफी अच्छी रहेगी
इस वेबसाइट पर फोटो बेचकर पैसे कमाने के लिए आपको इसमें अकाउंट बनाना पड़ेगा इसके बाद आपको हाई क्वालिटी इमेजेस यहां पर अपलोड करनी पड़ेगी जिसके बाद अगर आपकी फोटो यहां से कोई खरीदता है तो आपको उसके कुछ पैसे आपके अकाउंट में दे दिए जाएंगे
Conclusion
दोस्तों अगर आप भी Photo खींचना पसंद है और समझ नहीं आ रहा है कि आप किस तरीके से अपनी फोटो बेच कर पैसे कमा सकते हैं तो यह ब्लॉक आपके लिए था आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हमने यह जाना कि आप किस तरीके से Online फोटो बेचकर कर पैसे कमा सकते हो साथ ही साथ हमने Best Photo Selling Website के बारे में भी जाना और यह भी जाना कि आप किस तरीके से इन वेबसाइट से Photo Bechkar Paise Kama Sakte Ho
FAQs
Online फोटो कितने में बिकती है ?
अगर आपकी फोटो काफी शानदार है तो आपकी एक फोटो लगभग 100 से 1000 डॉलर के बीच में बिक जाती है
Online Photo बेचकर पैसे कैसे कमाए?
अपनी फोटो को ऑनलाइन भेजने के लिए आपको नीचे बताई गई रक्षा कौन बना कर अपनी फोटो को अपलोड करना है जिसके बाद आपकी हर एक फोटो के लिखने के बाद आपको पैसे दिए जाएंगे
1.Alamy
2.Adobe Stock
3.Getty Images
4.Shutterstock
5.Images Bazaar