बीते कुछ सालों में Business को लेकर लोगों के प्रति काफी जागरूकता फैली हुई है और हर कोई अपना खुद का एक बिजनेस शुरू करना चाहता है ऐसे में अगर आप भी अपने घर से ही छोटा बिजनेस शुरू करना चाहते हो तो आज के इस आर्टिकल में हमने आपको कुछ ऐसे Business Ideas बताए हैं जिनके जरिए आप हर महीने अपने घर में बैठकर हजारों की कमाई कर सकते हैं
दोस्तों काफी लोग यह सोचते हैं कि उनको बिजनेस शुरू करने के उनको डिग्री की आवश्यकता होगी लेकिन ऐसा नहीं है आप बिना किसी डिग्री के ही अपना खुद का एक बिजनेस शुरू कर सकते हो तो चलिए जानते हैं कौन से वह बिजनेस है जो कि आप अपने घर में बैठकर शुरू कर सकते हो
Small Business Ideas In Hindi
1.लिफाफे का बिजनेस
दोस्तों अगर आप अपने घर में बैठकर कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपके लिए लिफाफे का बिजनेस शुरू करना काफी फायदेमंद हो सकता है क्योंकि यह बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं पड़ती और इसमें लागत भी कम लगती है आप इसको 10 हजार-20 हजारकी लागत से शुरू कर सकते हो

लिफाफे का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको ज्यादा जगह की आवश्यकता नहीं पड़ेगी आप अपने घर से ही यह लिफाफे का बिजनेस शुरू कर सकते हो इस बिजनेस की एक अच्छी बात यह भी है कि इस बिजनेस में आपको किसी भी प्रकार की मशीन की आवश्यकता नहीं पड़ेगी आप अपने हाथों की मदद से ही लिफाफे को बना सकते हो
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि एक लिफाफे के बंडल की कीमत मार्केट में ₹20 से ₹50 तक की हो सकती है और आप इन लिफाफा को भेजकर अच्छा खासा प्रॉफिट कमा सकते हो आपके पास जितने ज्यादा ग्राहक होंगे आपका बिजनेस उतना ही ज्यादा चलेगा तो आप ज्यादा से ज्यादा अपने ग्राहक बनाने में काम कर सकते हैं
2. मोमबत्ती का बिजनेस
दोस्तों अगर आप भी अपने घर में बैठकर एक छोटा मोटा बिजनेस शुरू करना चाहते हो तो आपके लिए मोमबत्ती का बिज़नेस एक अच्छा बिजनेस साबित हो सकता है चलिए आप जानते हैं कि मोमबत्ती के बिजनेस शुरू करने के लिए कौन-कौन से सामान की आवश्यकता पड़ेगी

Item | Price per Unit (in ₹) |
Oven | 5000 |
Caster Oil | 310 |
Utensils or Pot | 250 |
Scented Fragrance | 250 |
Paraffin Wax | 115 |
Thermometer | 160 |
Various Colours | 85 |
Wick for Wax Candles | 35 |
दोस्तों यह है बत्ती के बिजनेस को शुरू करने के लिए कुछ सामान्य के जरिए आप अपना खुद का मोमबत्ती का बिजनेस कर सकते हो वह भी अपने घर में बैठकर
मोमबत्ती बनाने Business को शुरू करने के लिए आपको ज्यादा जगह की आवश्यकता नहीं पड़ेगी आप इसको एक कमरे से मिल कर सकते हो भाई अगर आपका यह काफी बड़ा होता है तो फिर आप अपने बिजनेस को बड़ा करने के लिए किसी दुकान या फिर गोदाम में अपने बिजनेस को शुरू कर दो बाद में मैं आपको अविनाश के लिए एक छोटा सा कमरा ही काफी होगा
मोमबत्ती बनाने की इस बिजनेस को लोग मशीन का इस्तेमाल करके कर रहे हैं जिसमें एक मशीन 15 मिनट में 300 से 400 मोमबत्ती बना लेती है वहीं अगर आप अपने छोटे स्तर पर बिजनेस को शुरू कर रहे हो तो आपको बिना मशीन के काम करना होगा और बिना मशीन के आप आधे घंटे में 100 से 150 मोमबत्ती तैयार कर आओगे
अगर आप भी इस विशिष्ट सेवा करना चाहते हो तो आप इस Business की शुरुआत मात्र 10000 से ₹20000 का इन्वेस्टमेंट लगाकर आसानी से अपने घर में बैठकर कर सकते हो
3. चॉक का बिजनेस
दोस्तों अगर आप भी घर बैठे व्यापार करने की सोच रहे हो तो चौक के Business को शुरू करने के लिए आपके लिए यह सही टाइम है आप चौक का बिजनेस कम लागत में अपने घर में बैठकर ही आसानी से शुरू कर सकते हो

आप और हम सब जानते ही हैं कि बचपन में हमने चॉक से ही अपनी पूरी पढ़ाई करी है जहां स्कूल में हमें चौक से ही पढ़ाया जाता था आजकल सरकारी स्कूल में यह चौक काफी अदा इस्तेमाल में लाई जाती है ऐसे में अगर आप भी चौक को बनाने का बिजनेस शुरू करना चाहते हो तो आप अपने घर में बैठकर ही चौक के बिजनेस को शुरू कर सकते हो चलिए जानते हैं कि चौक के बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कौन-कौन से सामान की आवश्यकता पड़ेगी
सामग्री | उद्देश्य |
---|---|
कैल्शियम कार्बोनेट | चाक के निर्माण के मुख्य तत्व |
बाइंडर (जैसे, जिप्सम, मिट्टी) | चाक को एकत्रित करता है और सुदृढ़ता देता है |
रंग (वैकल्पिक) | रंग जोड़कर रंगीन चाक उत्पन्न करता है |
पानी | मिश्रण बनाने के लिए इस्तेमाल होता है |
मोल्ड | चाक को आवश्यक आकार में बनाने के लिए |
सुखाने का उपकरण | सुखाने और मजबूत करने की प्रक्रिया का समर्थन करता है |
पिसाई का उपकरण (वैकल्पिक) | पाउडर चाक उत्पन्न करने के लिए वैकल्पिक |
पैकेजिंग सामग्री | चाक को संग्रहित और बेचने के लिए |
लेबल और ब्रांडिंग सामग्री | जानकारी प्रदान करता है और ब्रांडिंग तत्व |
सुरक्षा सामग्री | उत्पादन प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करता है |
दोस्तों यह दे कुछ सामान जिनको आप अपने चौक बनाने के Business में इस्तेमाल कर सकते हो यदि ऊपर बताई गई किसी जानकारी में आपको समस्या है तो आप हमें कमेंट सेक्शन में आकर पूछ सकते हो
इन पोस्ट को भी पढ़ें :-
👉 Dropshipping Ka Business Kaise Shuru Kare ?
Conclusion
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको कुछ ऐसे BBusiness Ideas बारे में बताया जो कि आप अपने घर में बैठकर शुरू कर सकते हो और हर एक बिजनेस के बारे में हमने आपको जानकारी दी उसके साथ साथ हमने आपको यह भी बताया कि वह कौन से सामान है जो कि आप क्या Business शुरू करने के लिए इस्तेमाल में ला सकते हो आशा करता हूं कि ऊपर बताई गई सभी जानकारी आपको अच्छे से समझ में आई होगी यदि ऊपर बताई गई किसी भी प्रकार की जानकारी में आपको समस्या है तो कमेंट सेक्शन में आप हमसे पूछ सकते हैं